नागपुर

Published: Feb 18, 2023 12:36 PM IST

Amit Shah in Nagpurकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे दीक्षाभूमी, जानें कैसा होगा शाह का नागपूर दौरा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

महाराष्ट्र: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने तीन दिवसीय महाराष्ट्र दौरे पर है बता दें कि कल रात 8:00 बजे वे नागपुर एयरपोर्ट पहुंचे। इस खास मौके पर एयरपोर्ट पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उनका स्वागत किया। इसके बाद फुटाला झील में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उनका स्वागत किया। आइए जानते है अब अमित शहा नागपुर में कहा है और कैसा होने वाला है इनका नागपुर दौरा…

इसके बाद आज अमित शाह ने दीक्षा भूमि में प्रवेश किया है। वे कुछ देर दीक्षा भूमि पर रुककर निरीक्षण करेंगे। इसके बाद शाह दीक्षा भूमि में बाबासाहेब अंबेडकर का अभिनंदन करेंगे और अगले कार्यक्रम में शामिल होंगे। बता दें कि अमित शाह के साथ उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, चंद्रशेखर बावनकुले भी मौजूद रहे। 

 

अमित शाह ऐसे करेंगे महाराष्ट्र का दौरा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने तीन दिवसीय महाराष्ट्र दौरे पर कल रात 8:00 बजे नागपुर एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उनका स्वागत किया। इसके बाद फुटाला झील में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उनका स्वागत किया

‘लाइट एंड फाउंटेन शो’ 

उसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में फुटाला झील में विश्व प्रसिद्ध ‘लाइट एंड फाउंटेन शो’ का लुत्फ उठाया। आज उनके लिए स्पेशल ट्रायल शो का आयोजन किया गया। 

शिरकत करेंगे

गृह मंत्री अमित शाह विशेष विमान से गुवाहाटी से नागपुर पहुंचे। अगले तीन दिनों तक वह महाराष्ट्र में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। उन्होंने आज सुबह पवित्र दीक्षा भूमि पर भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर को नमन किया। इसके बाद वे रेजिम बाग स्थित स्मृति भवन जाएंगे।  उसके बाद वे लोकमत समाचार पत्र के स्वर्ण जयंती कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।