नागपुर

Published: Jul 13, 2021 02:43 AM IST

Vaccinationठंडे बस्ते में वैक्सीनेशन अभियान, आज भी सेंटर्स पर रहेंगे ताले

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नागपुर. कोरोना की दूसरी लहर पूरी तरह कमजोर पड़ने के बावजूद अब तीसरी लहर का संकट टला नहीं है. इससे बचाव के लिए हर स्तर पर वैक्सीनेशन को भले ही कारगर उपाय माना जा रहा हो लेकिन मनपा का वैक्सीनेशन अभियान पूरी तरह ठंडे बस्ते में है. आलम यह है कि सप्ताह में मुश्किल से 1-2 दिन वैक्सीनेशन की प्रक्रिया चलाई जाती है जबकि अधिक समय तक सेंटर्स बंद ही रखे जा रहे हैं. अब मंगलवार को भी सभी सेंटर्स बंद होने की जानकारी अति. आयुक्त राम जोशी ने जारी की.

जानकारों के अनुसार वैक्सीनेशन अभियान को लेकर प्रशासन के कोई कारगर कदम दिखाई नहीं दे रहे हैं. यहां तक कि सत्तापक्ष भी इस संदर्भ में कोई चर्चा नहीं कर रहा है. यही कारण है कि सत्तापक्ष को शांत देख प्रशासन की ओर से ढीला रवैया अपनाया जा रहा है.

कोवैक्सीन के भरोसे चल रहा अभियान

सूत्रों के अनुसार मनपा का वैक्सीनेशन अभियान केवल कोवैक्सीन के भरोसे चलाया जा रहा है जबकि मनपा को कोविशील्ड की वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो रही हैं. मंगलवार को भी कोविशील्ड के वैक्सीनेशन सेंटर तो बंद रहेंगे लेकिन 18 प्लस और 45 प्लस को कोवैक्सीन का पहला और दूसरा डोज दिया जाएगा. मेडिकल अस्पताल, इंदोरा चौक स्थित डॉ. बाबासाहब आम्बेडकर अस्पताल, महल रोग निदान केंद्र पर कोवैक्सीन का डोज दिया जाएगा. उल्लेखनीय है कि मनपा की ओर से वैक्सीनेशन के लिए जोरशोर से ‘वैक्सीन आपके द्वार’ और मॉल के पार्किंग एरिया में ड्राइव इन वैक्सीनेशन जैसे अभियान शुरू किए गए थे. लेकिन ये अभियान भी अब पूरी तरह ठप हो गए हैं. 

पार्षद हो गए नदारद

पहला डोज :-

स्वास्थ्य सेवक 46,410

फ्रंट लाइन वर्कर 53,358

18 प्लस युवा 2,17,617

45 प्लस उम्र के 1,61,639

45 प्लस कोमोरबिड 87,280

60 प्लस सभी लोग 1,88,067

पहला डोज – कुल 7,54,371

दूसरा डोज :-

स्वास्थ्य सेवक 26,202

फ्रंट लाइन वर्कर 24,871

18 प्लस युवा 10,611

45 प्लस उम्र के 88,140

45 प्लस कोमोरबिड 24,821

60 प्लस सभी लोग 1,04,754

दूसरा डोज – कुल 2,79,399