नागपुर

Published: Oct 17, 2021 01:45 AM IST

Vaccinationदीक्षाभूमि में 1,182 का वैक्सीनेशन, मनपा ने बनाए थे सेंटर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Image

नागपुर. धम्मचक्र प्रवर्तन दिन के निमित्त दीक्षाभूमि में आने वाले भाविकों की सुरक्षा की दृष्टि से मनपा की ओर से कोरना जांच व वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध की गई थी. 13 से 16 अक्टूबर तक यहां बनाये गए 6 सेंटरों में 1,182 भाविकों को वैक्सीन लगाई गई. वहीं 4,421 की एंटीजेन टेस्ट भी की गई. 303 लोगों की स्वास्थ जांच भी की गई.

मेयर दयाशंकर तिवारी व आयुक्त राधाकृष्णन बी. के निर्देशानुसार स्वास्थ अधिकारी डॉ. संजय चिलकर के मार्गदर्शन व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोवर्धन नवखरे, अतिरिक्त सहायक वैद्यकीय स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विजय जोशी, डॉ. सुनील कांबले की टीम ने उक्त कार्य किया.

यहां आने वाले जिन भाविकों को दूसरा डोज नहीं लगा था उनके लिए जांच की व्यवसथा की गई थी. उनके एंटीजेन टेस्ट करने के बाद ही प्रवेश दिया गया. दीक्षाभूमि परिसर में प्रवेश के लिए वैक्सीन के दोनों डोज लेना अनिवार्य किया गया था.