नागपुर

Published: Jun 26, 2021 02:42 AM IST

Corona Vaccine18 प्लस के लिए मिली वैक्सीन, आज 116 केंद्रों पर होगा वैक्सीनेशन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Image

नागपुर. राज्य सरकार की ओर से 18 प्लस के लिए कोविशिल्ड वैक्सीन प्राप्त होने के कारण शनिवार को मनपा और सरकार के 116 केंद्रों पर वैक्सीनेशन होने की जानकारी अति. आयुक्त राम जोशी ने दी. उन्होंने कहा कि सुबह 11 से शाम 5 बजे तक वैक्सीन दी जाएगी. ऑनलाइन और ऑफलाइन पद्धति से पंजीयन कराया जा सकेगा.

इसके अलावा 3 केंद्रों पर कोवैक्सीन का टीका मिलेगा. 45 प्लस को कोवैक्सीन का पहला और दूसरा डोज मेडिकल अस्पताल, डॉ. बाबासाहब आम्बेडकर अस्पताल, महल रोग निदान केंद्र पर दिया जाएगा. 18 से 44 वर्ष के बीच के जिन युवाओं ने कोवैक्सीन का पहला डोज लिया हो, उन्हें मेडिकल अस्पताल और महल रोग निदान केंद्र में दूसरा डोज दिया जाएगा जिसके लिए ऑनलाइन पद्धति से पंजीयन अनिवार्य है.