नागपुर

Published: Sep 28, 2022 02:33 AM IST

Dhammachakra Pravartan Divasदीक्षाभूमि में चल रही जोरदार तैयारी, कलेक्टर ने लिया जायजा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नागपुर. कोरोना के चलते बीते 2 वर्ष दीक्षाभूमि में 66वां धम्मचक्र प्रवर्तन दिन इस वर्ष बड़े उत्साह से मनाया जाएगा. देश-विदेश से बड़ी संख्या में भाविकों के आने की संभावना को देखते हुए समिति, नगर व जिला प्रशासन द्वारा जोरदार तैयारी कर रही है. जिलाधिकारी विपिन इटनकर ने चल रहीं तैयारियों के संदर्भ में दोबारा बैठक ली और तैयारी का जायजा लिया.

इस दौरान दीक्षाभूमि स्मारक समिति सचिव डॉ. सुधीर फुलझेले, विलास गजघाटे, पुलिस उपायुक्त बसवेश्वर तेली, अतिरिक्त आयुक्त मनपा राम जोशी, निवासी उप जिलाधिकारी विजया बनकर व विविध विभाग प्रमुख उपस्थित थे. इटनकर ने पीने के पानी, स्वास्थ्य सेवा, परिवहन, स्टॉल्स आदि के संदर्भ में मार्गदर्शन किया और दिशानिर्देश दिए. 

अन्नछत्र व भोजन दान स्टॉलधारकों का पंजीयन अनिवार्य

इधर, धम्मचक्र प्रवर्तन के दिन जिले के विविध जगहों पर अन्नछत्र व भोजन दान स्टॉल लगाने वालों को फूड एंड ड्रग विभाग से पंजीयन करवाकर प्रमाणपत्र लेना अनिवार्य कर दिया गया है. विभाग के सहायक आयुक्त ए.आर. देशमुख ने यह जानकारी दी. प्रमाणपत्र वेबसाइट foscos.fssai.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर आधार कार्ड व फोटो आदि अपलोड कर त्वरित प्राप्त किया जा सकता है. प्रमाणपत्र को अपने स्टॉल्स दर्शनी स्थान पर लगाना अनिवार्य है. नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.