नागपुर

Published: Dec 25, 2023 05:00 AM IST

FraudNagpur News: महिला को लगाया 24.48 लाख का चूना, शेयर ट्रेडिंग के नाम पर धोखाधड़ी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

नागपुर. साइबर अपराधियों ने बैंक में काम करने वाली एक महिला क्लर्क को 24,48,000 रुपये का चूना लगा दिया. शेयर खरीदी-बिक्री के नाम पर हुई धोखाधड़ी का पता चलने पर पीड़िता ने पुलिस के साइबर सेल से शिकायत की. मिली जानकारी के अनुसार गत 6 नवंबर से 7 दिसंबर के बीच आरोपियों ने जरीपटका निवासी 34 वर्षीय महिला को वाट्सएप के जरिए शेयर खरीदी-बिक्री का विज्ञापन भेजा.

महिला ने आरोपी से संपर्क किया. वाट्सएप ग्रुप की एडमिन जेसिका नामक आरोपी ने उसको ग्रुप में एड किया. शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने का लालच दिया. ग्रुप में शेयर खरीदने और बेचने वाले बहुत से लोग थे. कुछ लोग लाखों की संख्या में फायदा मिलने के स्क्रीन शॉट पोस्ट कर रहे थे.

इससे पीड़िता को आरोपियों पर विश्वास हो गया. उसने शेयर खरीदना शुरू कर दिए. करीब 1 महीने बाद भी लाखों रुपये निवेश करने पर कोई फायदा नहीं मिला. तब महिला को धोखाधड़ी का पता चला. साइबर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.