महाराष्ट्र

Published: Jan 06, 2021 08:57 AM IST

महाराष्ट्र‘कोविशील्ड' पर नया घमासान, SII के खिलाफ केस दायर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

पुणे. पुणे की एक दिवानी अदालत (Court) ने मंगलवार को एक दवा कंपनी एवं विक्रेता की अर्जी पर सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) को नोटिस जारी किया। अर्जी में सीरम इंस्टीट्यूट को उसके आगामी कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) में ‘कोविशील्ड’ (Covieshield) ट्रेडमार्क या अन्य मिलते-जुलते नामों का इस्तेमाल करने से रोकने का अनुरोध किया गया है।

नांदेड़ की कंपनी क्यूटिस बायोटेक(Cutis Biotech) ने सोमवार को अर्जी दायर करके दावा किया कि वह एंटीसेप्टिक, सैनिटाइजर, आदि अपने उत्पादों के लिए 2020 से ही ‘कोविशील्ड’ ट्रेडमार्क का इस्तेमाल कर रही है। वाद के अनुसार कंपनी ने 29 अप्रैल, 2020 में कोविशील्ड ट्रेडमार्क के पंजीकरण के लिए आवेदन दिया था जो लंबित है और कंपनी 30 मई, 2020 से अपने उत्पादों के लिए इस ट्रेडमार्क का इस्तेमाल करती आ रही है।