राज्य

Published: Jan 05, 2022 05:16 PM IST

Nashik Routeनाशिक में 'स्मार्ट' कामकाज के लिए यातायात में बदलाव, जानें किन मार्गों का किया गया चेंज

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Pic

नाशिक : स्मार्ट सिटी (Smart City) अंतर्गत सड़क के विविध कामकाज (Various Road Works) के लिए आगामी 90 दिन यानी की 5 अप्रैल (April) तक कुछ मार्ग से केवल एक तरफ यातायात शुरू रहने वाली है। साथ ही यातायात विभाग समय-समय पर यातायात मार्ग में बदलाव किए जाएंगे। स्मार्ट सिटी अंतर्गत इलेक्ट्रिक केबल, ओएफसी केबल, 200 मीटर सड़कों का कामकाज शुरू होने वाला है। इसके लिए यातायात विभाग ने बताए गए मार्ग पर सुब 8 से शाम 7 बजे तक यातायात के लिए प्रतिबंध लगाया गया है।

इन मार्ग पर बैरिकेडिंग कर रात के समय वाहन चालकों को दिखने के लिए एक तरफा मार्ग, प्रवेश बंद, रेडिअम बोर्ड लगाने के आदेश दिए है। साथ ही मार्ग के 50 मीटर दोनों ओर 4 ट्रॉफिक वॉर्डन मौजूद रहेंगे। स्मार्ट सिटी कंपनी की ओर से हर एक जगह पर दो वॉर्डन कार्यरत रहेंगे। यहां पर दुर्घटना होने पर संबंधित कंपनी जिम्मेदार रहेगी। यह निर्बंध पुलिस, रुग्णवाहिका, शववाहिका, दमकल, आदा सेवा के वाहनों को लागू रहेंगे।

यह मार्ग रहेंगे यातायात के लिए बंद

गंजमाल से दूधबाजार, पुलिस कमिश्नर कार्यालय से पशुओं का दवाखाना, नागचौक से साई मंदिर, सरदार चौक से गाडगे महाराज पूल, प्रमोद महाजन गार्डन से विठ्ठल मंदिर, मालेगांव  स्टैंड मार्ग होलकर पूल से रविवार कारंजा, न्यू पेरिना आइसक्रिम से कपालेश्वर मंदिर, गंगापुररोड ते गायखे अस्पताल, सांगली बैंक सिग्नल से शालीमार, सीबीएस से कान्हेरेवाडी मार्ग कालिदास कलामंदिर, सायन्स स्टडी सेंटर से घनकर गली।

यहां से होगी एकतरफा यातायात

पुराना दूध बाजार से गंजमाल सिग्नल, पुलिस कमिश्नर कार्यालय से अशोकस्तंभ की ओर चरण-चरण में काट्या मारुती से गजानान चौक, पंचवटी कारंजा, सरकार चौक से गणेशवाडी मार्ग श्रीराम चौक, एन. वी. पटेल दूकान से लक्ष्मीनारायण मंदिर, रविवार कारंजा से सूर्यनारायण मंदिर, शिवाजी चौक से पंचवटी कारंजा, वरद आयुर्वेद मेडिकल से अशोकस्तंभ, शालिमार मार्ग सीबीएस मार्ग मेहेर सिग्नल, सीबीएस मार्ग मोडक सिग्नल मार्ग बीडी भालेकर स्कूल, रेडक्रॉस मार्ग सांगली बैंक सिग्नल मार्ग मेहेर से वकीलवाडी।