नाशिक

Published: Jun 01, 2022 05:58 PM IST

Dhulia Crime बीमा एजेंट के घर से सवा करोड़ नकद और 46 लाख का सोना जब्त

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

धुलिया : यहां के बीमा एजेंट (Insurance Agent) राजेंद्र बंब (Rajendra Bamb) के साथ उनके भाई के घर पर पांच पुलिस दलों (Police) ने एक ही साथ छापा (Raid) मारा। मंगलवार देर रात तक चली छपे की इस कार्रवाई (Action) में पुलिस ने सवा करोड़ रुपए नकद (Rs 1.25 Crore Cash) और सोने के आभूषण (Gold Jewellery) जब्त किए हैं। 

पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार पाटिल यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि घर से सवा करोड़ लाख रुपये नकद, 46 लाख रुपये के सोने के आभूषण समेत कई आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए। 

विभिन्न छापेमारी दस्तों द्वारा छापेमारी

राजेंद्र जीवनलाल बम (49) के खिलाफ आजाद नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था, उसके बाद पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार पाटिल, अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत बच्छाव, पुलिस उपाधीक्षक ईश्वर कटकड़े, आर्थिक अपराध शाखा के सहायक निरीक्षक हेमंत बेंडेले, पुलिस उपनिरीक्षक हर्षवर्धन बहिर,  हीरालाल ठाकरे, कांस्टेबल के मार्गदर्शन में गयासुद्दीन शेख, भूषण जगताप, दादासाहेब पाटिल, उमेश बोरसे, मनोज ठाकरे, अनिल महाजन, सुवर्णा महाजन और पुलिस अधिकारियों और धन उधारदाताओं के सहायक रजिस्ट्रार और उप रजिस्ट्रार के 5 अलग-अलग छापे दस्ते ने छापे मारे।