नाशिक

Published: Apr 07, 2021 10:34 PM IST

Corona कोरोना के कारण एसटी की 100 राउंड रद्द

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नाशिक. कोरोना (Corona) की दूसरी लहर (Second Wave)के कारण जिले की बस सेवा (Bus Service) पर विपरीत परिणाम देखने को मिल रहा है। राज्य मार्ग परिवहन महामंडल के दैनिक राउंड (Round) में 70 प्रतिशत कटौती कर दी गई है। ‘ब्रेक द चेन’ (Break the Chain) के अंतर्गत विविध कठोर नियम लागू किए गए हैं। एसटी से आसन क्षमता के प्रमाण में यात्रियों को प्रवेश दिया जा रहा है। 

नाशिक विभाग से कोरोना पूर्व समय में 650 बस छोड़ी जा रही थी, लेकिन अब केवल 400 बसों को रवाना किया जा रहा है। एसटी प्रतिदिन सवा दो लाख किलोमीटर दौड़ती है, जिससे करीब 60 लाख रुपए की आय होती है। अब केवल डेढ़ लाख किलोमीटर एसटी दौड़ रही है। औसतन 34 लाख रुपए की आय हो रही है।

और भी राउंड हो सकते है कम

बाजार सहित निजी अस्थापना व सरकारी कार्यालय में मर्यादित कर्मियों की संख्या है। इसलिए नागरिक घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं, जिसका विपरीत परिणाम बस सेवा पर होने से नाशिक में महामंडल ने एसटी के करीब 100 राउंड रद्द किए। ऐसी ही स्थिति रही तो धीरे-धीरे एसटी बस के और राउंड कम किए जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है।