नाशिक

Published: Dec 08, 2020 03:58 PM IST

कोरोना संक्रमणनाशिक जिले में ठीक हुए 275 मरीज़

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नाशिक. नासिक शहर और जिले में 372 नए कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) मरीज पाए गए हैं, जबकि 275 मरीजों ने कोरोना (Corona) को मात दे दी। ग्रामीण नाशिक में गत दिवस एक मौत की सूचना मिली है। पिछले कुछ दिनों में कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) रोगियों की संख्या में कोई उल्लेखनीय वृद्धि नहीं हुई है, लेकिन संख्या लगातार 300 और 400 के बीच बनी हुई है। 

इससे पहले रविवार को ठीक होने वाले रोगियों की संख्या अधिक थी, सोमवार को पॉजिटिव रोगियों की संख्या में वृद्धि हुई। ग्रामीण नाशिक में रोगियों की संख्या 104 हो गई है, शहरी क्षेत्रों में 250, मालेगांव में 10 और जिले के बाहर 8 मरीज हैं। नाशिक ग्रामीण में कोरोना के कारण एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है।

नाशिक शहर में सबसे अधिक 1898 पॉजिटिव मरीजों का इलाज किया जा रहा है, इसके बाद ग्रामीण क्षेत्रों में 1219 कोरेाना पाजिटिव मरीज हैं। मालेगांव में, यह संख्या 148 है और जिले के 26 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। शहर और जिले के विभिन्न स्थानों पर कुल 3291 मरीजों का इलाज चल रहा है। रिकवरी दर 95 फीसदी है। अब तक कुल एक लाख तीन हजार 560 कोरोना मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें से 98 हजार 439 मरीजों ने सफलतापूर्वक कोरेाना को मात दे दी है। कोरोना के कारण 1830 मरीजों की मृत्यु भी हुई है। ठीक हुए रोगियों का प्रतिशत 95.13 है।