नाशिक

Published: Jun 02, 2020 05:31 PM IST

नासिकधमकी देने वाले दुकानदार पर हो कार्रवाई

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

तहसीलदार से बिरसा क्रांति दल ने की मांग

धुलिया.  शिरपुर तहसील के बोराडी स्थित राशन दुकानदार की दबंगई के विरोध में बिरसा क्रांति दल ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर दुकानदार पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. बिरसा क्रांति दल के जिला महासचिव द्वारा नियम के अनुसार राशन बांटने की सलाह देने पर राशन दुकानदार ने घर पर आकर गालीगलौज  और जान से मारने की धमकी दी. इससे आक्रोशित बिरसा क्रांति दल ने शिरपुर  तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर दुकानदार चिंतामणि ईसा पावरा पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.  बिरसा क्रांति दल शिरपुर इकाई ने तहसीलदार को सौंपे  शिकायती ज्ञापन में कहा है कि बीकेडी के जिला महासचिव वसंत सुभाष पावरा लॉकडाउन के चलते नागरिकों को नियम के अनुसार अनाज देने की सलाह राशन दुकानदार चिंतामणि ईसा पावरा को दी थी. इस पर क्रोधित होकर राशन दुकान मालिक ने वसंत पावरा का मोबाइल छीन कर दुकान से खदेड़ दिया था.

शराब पीकर की गालीगलौज

बात इतने पर नही रुकी. दुकानदार शाम को शराब पीकर वसंत पावरा के घर आकर अभद्र भाषा में गालीगलौज की. साथ ही उसने जान से मारने की धमकी दी. जिसके चलते गरीबों का अनाज दिलवाने के लिए आवाज ऊठाने वाले बीकेडी पदाधिकारी की बदनामी, जान से मारने की धमकी देने वाले बदमाश दुकानदार पर कड़ी कार्रवाई कर, न्याय दिलाने की मांग बिरसा क्रांति दल ने तहसीलदार से की है.