नाशिक

Published: Sep 19, 2020 05:14 PM IST

कार्रवाई नियमों का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

सटाणा. शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना के प्रादुर्भाव को टालने के लिए बिना मास्क घूमने वाले नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्णय सटाणा नगर पालिका ने लिया है. इसके साथ दुकानों में सुरक्षित अंतर नहीं रखने वाले दुकानदारों पर भी कार्रवाई करने के संकेत दिए हैं. संबंधितों पर दंडात्मक कार्रवाई के साथ प्रकरण दर्ज करने की जानकारी मुख्याधिकारी हेमलता डगले ने देते हुए कहा कि बागलाण तहसील कोरोना हॉट स्पॉट बन रहा है. इस पार्श्वभूमि पर नगर पालिका प्रशासन ने कठोर कदम उठाया है.

बिना मास्क न निकलें  बाहर : गायकवाड़

सटाणा पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक नंदकुमार गायकवाड़ ने कहा कि मास्क का उपयोग कर हम कोरोना को रोक सकते हैं, लेकिन शहर व तहसील में सैकड़ों लोग मास्क को नजरअंदाज कर रहे हैं. दुकानों में सुरक्षित अंतर नहीं है. अब बिना मास्क के घूमने वाले और सामाजिक अंतर नहीं रखने वाले नागरिक व दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.