नाशिक

Published: Jan 07, 2021 03:02 PM IST

नासिकनाशिक में नहीं हुई बर्ड फ्लू की शुरुआत, सावधानी बरतने के निर्देश

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नाशिक. केंद्र ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और केरल को एक और वायरस के संक्रमण से सतर्क किया है। एक ओर कोरोना के नए स्ट्रेन से सावधान रहने के लिए जनजागृति हो रही है तो वहीं दूसरी ओर बर्ड फ्लू (Bird flu) ने पक्षियों के जीवन पर हमला कर रखा है। इन राज्यों में मांस बेचना बंद कर दिया गया है। राहत की बात यह है कि नाशिक (Nashik) में अभी तक बर्ड फ्लू (Bird flu) का प्रकोप नहीं है, इसलिए चिंता करने की जरूरत नहीं है।

अभयारण्य और संरक्षण क्षेत्रों में वन्यजीव विभाग (Wildlife department) को हर जगह पक्षियों के स्वास्थ्य की देखभाल करने के लिए निर्देशित किया गया है। बर्ड फ्लू से राजस्थान में 250, मध्य प्रदेश में 50 से अधिक और केरल में 12000 पक्षी मारे गए हैं। संबंधित राज्यों के अधिकारियों ने बर्ड फ्लू के अलर्ट जारी किए हैं।

इसलिए, केंद्र के आदेश के अनुसार सभी राज्यों को सुरक्षा निर्देश जारी किए गए हैं। नाशिक में, नंदुरमध्यमेश्वर, गंगापुर, वागड़, वैतरणा बांध क्षेत्र में बड़ी संख्या में प्रवासी पक्षी पहुंचे हैं, जिस पर वन्यजीव विभाग ने कड़ी नजर रखना शुरू कर दिया है. यहां पक्षियों की मौतों पर नजर रखी जा रही है, लेकिन कहीं भी बर्ड फ्लू की सूचना नहीं मिली है। पशु चिकित्सा अधिकारियों ने भी इसकी पुष्टि की है। 

मांस विक्रेताओं को भी सतर्क रहने की सलाह

पोल्ट्री व्यापारियों के साथ-साथ मांस विक्रेताओं को भी सतर्क रहना चाहिए। वन्यजीव विभाग ने कहा है कि पर्यटकों के लिए जंगल में जाने पर पक्षियों के पास न जाने की सलाह दी है। कोरोना के संक्रमण के दौरान कोई भी लापरवाही खतरनाक हो सकती है। बर्ड फ्लू न फैले, इसका ध्यान रखा जाना चाहिए। ऐसा इसलिए है क्योंकि मुर्गियों से बीमारी मनुष्यों में फैला सकती है। 

बर्ड फ्लू से अलर्ट शुरू हो गया है। पर्यटकों में कोरोना को लेकर सावधानी बरती जा रही है। कोरोना जितना ही जोखिम बर्ड फ्लू में भी हो सकता है। अभयारण्य और जंगल में अभी तक कोई भी बीमार पक्षी नहीं पाया गया है। हालांकि, सभी दस्तों और अधिकारियों को सतर्क रहने का आदेश दिया गया है।

-अनिल अंजानकर, वन संरक्षक