नाशिक

Published: Sep 23, 2020 04:24 PM IST

बारिशजोरदार बारिश से 98 प्रतिशत भरा चणकापुर बांध

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

कलवण. तहसील के चणकापुर बांध के 98 प्रतिशत भरने से गिरणा नदी में पानी छोड़ा जा रहा है. कलवण शहर सहित तहसील में तूफानी बारिश हुई. खेतों में जमा हुए पानी से मकई, बाजरा, प्याज आदि फसलों का बड़ी मात्रा में नुकसान हुआ. खरीफ सत्र की फसल  तैयार है. परंतु इसी बीच हुई जोरदार बारिश से फसलों का नुकसान होने से किसानों की चिंता बढ़ गई है. अमोल मुर्तडक नामक किसान का 9 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. सरकार से पंचनामा कर मुआवजा देने की मांग किसान कर रहे हैं.

बांध परिसर में 45 मिलीमीटर बारिश

चणकापुर व पुनंद बांध क्षेत्र में जोरदार बारिश से जल स्तर बढ़ गया. चणकापुर बांध में जल का भंडारण 2 हजार 371 दशलक्ष घनफिट हुआ है. कुल मिलाकर बांध 98 प्रतिशत भर गया है. गिरणा नदी में चणकापुर से 908 क्यूसेस पानी छोड़ा गया. चणकापुर दाई नहर में 120 क्यूसेस पानी छोड़ा जा रहा है. बांध परिसर में 45 मिलीमीटर बारिश हुई. अब तक 797 मिलीमीटर बारिश हुई है. परिणामस्वरूप नदी, नाले पानी से लबालब हो गए हैं.