नाशिक

Published: Jun 18, 2022 08:23 PM IST

Nashik Newsनाशिक के अंबड में 21 जून से होगी नालों की सफाई

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
प्रतीकात्मक तस्वीर

सिडको: अंबड औद्योगिक वसाहत (Ambad Industrial Estate) में बारिश (Rain) के चलते नाले जाम हो जाते हैं।  साथ ही गंदा पानी रास्ते पर आकर कंपनियों में घुसता है।  इसके चलते यातायात जाम होता है और जनजीवन पर बुरा असर पड़ता है।  

इसे ध्यान में रखते हुए आयमा, नाशिक महानगरपालिका और एमआईडीसी ने संयुक्त रूप से मंगलवार से स्वच्छता अभियान का आयोजन किया है।  यह जानकारी आयमा अध्यक्ष निखिल पांचाल और बीओटी चेयरमैन धनंजय बेले ने दी। 

अभियान से पहले सिडको महानगरपालिका विभागीय अधिकारी मयूर पाटिल के नेतृत्व में महानगरपालिका के उपअभियंता हेमंत पठ्ठे, कनिष्ठ अभियंता सूर्यकांत सूरकर, सहायक अभियंता हेमंत भालेराव ने आयमा के कोषाध्यक्ष राजेंद्र कोठावदे, सचिव गोविंद झा, पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र अहिरे, कुंदन डरंगे, मूलभूत सुविधा समिति के कार्याध्यक्ष हेमंत खोंड के साथ औद्योगिक परिसर का दौरा किया और एमआईडीसी के अधीक्षक अभियंता बालासाहब झाज्जे से चर्चा की। इसी के साथ  एमआईडीसी के कार्यकारी अधिकारी जयंत बोरसे, पवार को ज्ञापन सौंपा। इसके बाद उन्होंने भी स्वच्छता अभियान में योगदान देने का आश्वासन दिया।