नाशिक

Published: Jun 20, 2020 07:12 PM IST

नासिककोरोना मुक्त हुआ सुरगाणा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

सुरगाणा. सुरगाणा तहसील में कोरोना पीड़ित की रिपोर्ट निगेटिव आने से सुरगाणा तहसील एक बार फिर कोरोना मुक्त हो गया है. सुरगाणा के ग्रामीण अस्पताल के 30 वर्षीय सरकारी कर्मचारी को पिछले माह में मालेगाव स्थित कोविड सेंटर में 10 दिन नियुक्त किया गया था. यहां की सेवा खत्म होने के बाद वह नियमों के तहत होम क्वारंटाईन हुए. इसके बाद वह सुरगाणा स्थित ग्रामीण अस्पताल की सेवा में हाजीर हुई.

यहां पर एक दिन रहने के बाद उन्हें तकलीफ होने लगी. इसके बाद उनका स्वैब जांच के लिए भेजा गया. इसके पहले ही उन पर क्वारंटाईन कक्ष में उपचार शुरू किए गए. इस मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आने के साथ वह पूरी तरह से स्वस्थ्य हो गए है. 10 दिनों के बाद उन्हें शनिवार को क्वारंटाईन सेंटर से घर छोड़ दिया. इसके पहले तहसील आरोग्य अधिकारी दिलीप रणवीर, सचिन पर्बत, मनिषा पर्बत, दिपक बाजड, कैलास गोहर, चैतन्य बैरागी, सुरेश पांडुले सहित अन्य सहयोगियों ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर शुभकामनाएं दी. मरीज अपने मूल गाव पहुंच गया है. वह 7 दिनों तक होम क्वारंटाईन रहेगा. उनके संपर्क में आए सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है. परिणामस्वरूप सुरगाणा तहसील कोरोना मुक्त हो गया है. फिलहाल नागरिकों ने सैनिटायझर और मास्क का उपयोग करने की अपील आरोग्य विभाग के अधिकारियों ने की.