नाशिक

Published: Jun 05, 2020 05:42 PM IST

नासिकधुलिया में कोरोना का प्रकोप जारी, 24 घंटे में मिले 25 पॉजिटिव

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

शुक्रवार को  7 मिले पॉजिटिव, शिरपुर में हड़कंप

धुलिया. कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते 24 घंटे में 25 नए मामलों की पुष्टि जिला प्रशासन ने की है. गुरुवार की देर रात 9:30 बजे 18 मरीजों के साथ शुक्रवार को 7 सात नए मामलों की पुष्टि जिला प्रशासन ने की है. वहीं पर शुक्रवार तड़के साक्री तहसील के धामनार निवासी 50 वर्षीय पुरुष की इलाज के दौरान मौत हो गई. गुरुवार की देर रात भी कोरोनो संक्रमण से दो व्यक्तियों की मौत हुई थी. संक्रमण से मरने वालों की संख्या ज़िले में 25 हो गई है.

शुक्रवार की दोपहर जिला प्रशासन में मेडिकल बुलेटिन जारी कर बताया है कि शिरपुर जिला अस्पताल में कथित तौर पर कोरोनो के 28 संदिग्ध मरीजों के स्वाब परीक्षण हेतु संकलित किए गए थे.जिसमें 7 व्यक्तियों की जांच रपट पॉजिटिव आने से शिरपुर में हड़कंप मच गया है. इन पॉजिटिव  व्यक्तियों में  68 वर्षीय पुरुष करवंद नाका,  38 वर्षीय पुरुष करवंद नाका 35 वर्षीय पुरुष मारवाडी गल्ली,  30 वर्षीय पुरुष K.G. रोड,  25 वर्षीय स्त्री K G रोड 34 वर्षीय पुरुष दादा गणपती गल्ली, 57 वर्षीय स्त्री माली गल्ली से पॉजिटिव मिले हैं.

कोरोना से 25 लोगों की गई जान

गुरुवार की देर रात को जिला प्रशासन ने 18 नए पॉजिटिव मरीजों की घोषणा की जिसमें 36 व्यक्तियों के सैंपल कोरोना परीक्षण हेतु दिए गए थे. इनमें 58 वर्षीय स्त्री जयहिंद कॉलोनी, 46 वर्षीय स्त्री अरुण नगर वडेल,  58 वर्षीय पुरुष ग्रीन कॉलनी, 43 वर्षीय पुरुष मोरे हाउसिंग नकाने रोड, 55  वर्ष पुरुष  मृतक 29 वर्षीय महिला intern hostel, 36 वर्षीय पुरुष  योगेश्वर कॉलोनी शिरपुर 58 वर्षीय  पुरुष  अंबिका नगर मार्केट यार्ड शिरपुर 40 वर्षीय   पुरुष पूर्व हुडको 100 फुटी रोड, 50 वर्ष वर्षीय  श्रीनिवास नगर पारोला, 34 वर्षीय महिला गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज हॉस्टेल, 70 वर्ष वर्षीय नरडाणा,  55 वर्षीय  महिला गल्ली नंबर 6 मुंदडा मार्केट  38 वर्षीय पुरुष गुरुकृपा नगर चितौड़ रोड, 50 वर्षीय महिला लाला सरदार नगर, 26  वर्षीय व पुरुष कृषि नगर 36 वर्षीय पुरुष गल्ली नंबर 6  मुंदडा मार्केट, 46 वर्षीय पुरुष गुजराथी गल्ली महाराष्ट्रा बैंक पारोला निवासी पॉजिटिव पाए गए. जिले में अभी तक 199 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसमें से 25 की संक्रमण से मौत हुई .