नाशिक

Published: Jun 23, 2020 05:17 PM IST

नासिकफिर लौटा कोरोना, लोगों में दहशत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मिले 3 पोजिटिव मरीज

साक्री. एक हफ्ते के अवकाश के बाद शहर में कोरोना संक्रमण फिर लौट आया है. शहर के टांडा क्षेत्र में विगत हफ्ते बेटे की जांच रिपोर्ट पॉज़िटिव आई थी,  उसके कोरोना मुक्ति के बाद अब पिता कोरोना की चपेट में आ गया है. शहर में कल शाम को ये मामला पॉजिटिव आया. अन्य दो पॉजिटिव रोगी ग्राम  कासारे से हैं. ऐसे 3 नए मामले दर्ज हुए. उधर प्रशासन ने लाक डाउन की अवधि और  (24 जून) तक बढ़ाई है. ग्राम कासारे,  तहसील के काटवान क्षेत्र का एक बड़ा गांव है. इस क्षेत्र के लगभग 16 व तहसील के दर्जनों गांवों के दैनिक संपर्क में होने से कोरोना प्रकोप फैलने का भय लोगों में पसरा है. तहसील के पश्चिमी पट्टा,  काटवान,  मालमाथा और साक्री परिसर के हर कोने में कोरोना की घुसपैठ अब हो गई है.दो हफ्ते पहले,  शहर में 20 से अधिक कोरोना रोगी पाए गए थे. नगर पंचायत तथा तहसील प्रशासन में हड़कंप मच गया था. इसलिए लाकडाउन 10 दिन आगे बढ़ाया था.

आज भी बंद रहेंगी दुकानें

जिसकी मियाद 22 जून की आधी रात तक थी.कोरोना के और मरीज मिलने से यह अवधि समाप्त होते ही नए निर्देश जारी हुए हैं. इसके चलते शहर की सभी दुकानें 24 जून तक बंद रहेंगी. आवश्यक सेवा दुकानों को पहले की तरह जारी रखने का समय दिया गया है. सब्जी विक्रेताओं के लिए सुबह 12 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है,  जबकि किराना और कृषि व्यवसायों  के लिए दोपहर 2 बजे तक,  दूध विक्रेता सुबह 10 और शाम को 5 से 8 बजे तक छूट दी गई है. अस्पताल और डाक्टरों के लिए कोई पाबंदी नहीं है. अन्य सभी लेन-देन 24 जून तक बंद रहेंगे.