नाशिक

Published: Oct 25, 2021 08:02 PM IST

Vaccinationनाशिक में 18 से 25 वर्ष आयु के छात्रों का कोरोना टीकाकरण शुरू

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नाशिक : नाशिक (Nashik) शहर के कॉलेजों (Colleges) में कल से 18 से 25 वर्ष आयु वर्ग के छात्रों (Students) का कोरोना (Corona) टीकाकरण (Vaccination) शुरू कर दिया गया है। मंत्री उदय सामंत (Uday Samant) ने तीसरी लहर (Wave) के खतरे को देखते हुए ऐसे निर्देश (Instructions) दिए है।

नाशिक में अभी भी कोरोना के मरीज मिल रहे है। सिन्नर (Sinnar), निफाड (Niphad) और येवला (Yevala) विशेष रूप से हॉटस्पॉट (Hotspot) बन गए है। दो दिन पूर्व मंत्री उदय सामंत जिले के दौरे पर थे।  इस समय उन्होंने निर्देश दिए थे कि नाशिक शहर के कॉलेजों में 18 से 25 वर्ष की आयु के छात्रों का टीकाकरण करना चाहिए। साथ ही  सभी शिक्षकों (Teachers) और गैर-शिक्षण (Non-Teaching) कर्मचारियों (Employees) का टीकाकरण भी किया जाना चाहिए। इसी के मद्देनजर प्रशासन ने यह तैयारी की है। इससे कोरोना से डरे अभिभावकों और छात्रों दोनों को राहत मिलेगी।

नाशिक में रिकॉर्ड टीकाकरण

एक ओर पूरे देश में 100 करोड़ नागरिकों का टीकाकरण किया जा चुका है, वहीं दूसरी ओर नाशिक विभाग ने राज्य में रिकॉर्ड बढ़त के साथ 1 करोड़ 29 लाख 34 हजार 893 नागरिकों का टीकाकरण किया है। विभागीय आयुक्त राधाकृष्ण ग़मे ने कहा कि नाशिक मंडल को पर्याप्त स्टॉक मिलने के कारण टीकाकरण किया गया था।

प्रचुर मात्रा में खुराक की आपूर्ति

नाशिक संभाग के 5 जिलों के लिए शासन से समय-समय पर कोवैक्सिन की 15,99,370 खुराक और कोविशील्ड की 1,17,61,820 खुराकें प्राप्त हुई हैं। इन दोनों तरह की कोरोना वैक्सीन की कुल 1,33,61,190 डोज मिल चुकी है। इनमें से 1,29,34,893 नागरिकों का विभाग में टीकाकरण किया जा चुका है, इसकी जानकारी संभागीय आयुक्त ने दी।

नाशिक जिला का टीकाकरण

नाशिक जिले में कुल 45 लाख 12 हजार 691 लोगों का टीकाकरण किया गया है, जिसमें से 32 लाख 90 हजार 262 लोगों ने पहली खुराक और 12 लाख 22 हजार 429 लोगों ने दूसरी खुराक ली है।

अहमदनगर, धुलिया का टीकाकरण

अहमदनगर जिले में कुल 32 लाख 52 हजार 514 लोगों का टीकाकरण किया गया है, जिसमें 24 लाख 10 हजार 016 लोगों ने पहली खुराक ली है और 08 लाख 42 हजार 498 लोगों ने दूसरी खुराक ली है। वहीं धुलिया जिले में कुल 14 लाख 32 हजार 592 लोगों का टीकाकरण किया गया है, जिसमें से 09 लाख 79 हजार 876 लोगों ने पहली खुराक ली है और 04 लाख 52 हजार 716 लोगों ने दूसरी खुराक ली है।

जलगांव, नंदुरबार का टीकाकरण

जलगांव जिले में कुल 27 लाख 09 हजार 094 लोगों का टीकाकरण किया गया है, जिसमें से 20 लाख 36 हजार 779 लोगों ने पहली खुराक ली है और 06 लाख 72 हजार 315 लोगों ने दूसरी खुराक ली है। वहीं नंदुरबार जिले में कुल 10 लाख 28 हजार लोगों को टीका लगाया गया है, जिसमें से 07 लाख 710 लोगों ने पहली खुराक ली है और 03 लाख 27 हजार 292 लोगों ने दूसरी खुराक ली है।