नाशिक

Published: Jul 05, 2020 08:21 PM IST

कर्फ्यूशहर में कोरोना वायरस ने दी दस्तक, शिंदखेड़ा में 3 दिनों तक लॉकडाउन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

शिंदखेड़ा. शहर में कोरोना का एक पॉजिटिव मरीज मिलने से 3 दिनों तक लॉकडाउन लगा दिया है. पूरा शहर कन्टोनमेंट जोन घोषित कर बंद कर दिया गया है. प्रशासकीय अधिकारियों की सतर्कता बरतने के कारण शिंदखेड़ा शहर में कोरोना वायरस के संक्रमण ने अभी तक शहर में पर भी नहीं मारा था, लेकिन शनिवार की रात एक व्यक्ति के प्रभावित होने से तहसीलदार साहेबराव सोनवणे, नगर पंचायत मुख्य अधिकारी देवेंद्रसिंह परदेशी, प्रशासकीय अधिकारी प्रल्हाद देवरे, पीआई दुर्गेश तिवारी

ने 5 जुलाई से 7 जुलाई तक शहर को संपूर्ण लाकडाउन घोषित कर दिया है. इस दौरान लोगों के घर से बाहर निकलने एवं सड़क पर घूमने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. यही नहीं, अस्पताल एवं मेडिकल दुकानों को छोड़ अन्य अत्यावश्यक वस्तुओं की दुकानों एवं प्रतिष्ठान भी बंद रहेंगे. अधिकारियों ने लोगों से घरों में रहने एवं नियमों का पालन करने का आह्वान किया है. 

मौत के बाद आई पोजिटिव रिपोर्ट

शनिवार रात एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी थी.इलाज के दौरान उसकी कल दोपहर धुलिया के सरकारी अस्पताल में मौत हो गयी थी. उक्त मरीज कुछ माह  बीमार चल रहा था.उसे बुधवार को इलाज के लिए धुलिया सरकारी अस्पताल ले जाया गया. वहां शनिवार को दोपहर मे उसकी मौत हो गयी. मौत के बाद उसका स्वेब लिया गया तो वह कोरोना पॉजिटिव आया. 

 6 सदस्यों के स्वेब की जांच

परिवार के 6 लोगों के भी स्वेब लेकर जांच के लिये भेजा गया. स्थानीय प्रशासन ने भोई गली, नगर पंचायत परिसर, गांधी चौक इलाके को सील कर दिया है.कोरोना आपदा व्यवस्थापन 2020 एवं आपदा व्यवस्था कानून 2005 के तहत पूरा शिंदखेड़ा शहर कन्टोनमेंट जोन घोषित किया  है. इस दरम्यान कोई भी व्यक्ति रास्ते पर, मोहल्ले में, इधर उधर घूमने पर प्रतिबंध लगाया गया है. मेडिकल एवं अस्पताल छोड़ कर सब्जी, किराना एवं अन्य सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखने के आदेश पारित किए गए हैं. प्रशाकीय अधिकारी प्रल्हाद देवरे पीएसआई सुशांत वलवी, वैद्यकीय अधिकारी डॉ. विनय पवार ने लोगों घर सुरक्षित रहने का आह्वान किया है.