नासिक

Published: Mar 11, 2023 04:44 PM IST

Corona in Nashik नासिक शहर में कोरोना का कहर, मिले इतने मरीज; महानगरपालिका का चिकित्सा विभाग अलर्ट

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Pic

नासिक : मुंबई, पुणे, ठाणे, वाशीम, उस्मानाबाद जिले में राज्य सरकार (State Government) की आरोग्य यंत्रणा (Health System) अलर्ट हो गई है। साथ ही नासिक महानगरपालिका (Nashik Municipal Corporation) को भी अलर्ट रहने की सूचना दी गई है। नासिक शहर में भी 7 कोरोना पॉजिटिव मरीज (Corona Positive Patients) सामने आए है। इसलिए चिकित्सा विभाग एक्शन मोड में आ गया है। जिस क्षेत्र में मरीज सामने आए है, वहां पर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग खोज अभियान शुरू किया गया है। हर दिन 300 से 400 टेस्ट की जा रही है। यह जानकारी महानगरपालिका के वैद्यकीय अधिकारी डॉ. बापूसाहब नागरगोजे ने दी। 

इस तरह है महानगरपालिका की व्यवस्था         

जनरल बेड 4318
ऑक्सीजन बेड 7128
आयसीयू बेड     646
वेटिलेटर बेड     604
कुल बेड 12694