नाशिक

Published: Dec 18, 2020 05:30 PM IST

अपराधलासलगांव में दिन-दहाड़े चेन स्नैचिंग

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

लासलगांव. ग्राम पंचायत कार्यालय से कुछ गज दूरी पर मंदिर का पता पूछने के बहाने पूर्व उपसरपंच संतोष दगडे की मां चंद्रकला दगडे के गले से 3 तोले का मंगलसूत्र छीनने (chain snatching) की घटना सामने आई है। दिन-दहाड़े हुई इस चेन स्नैचिंग से महिलाओं में सनसनी फैल गई है।

पुलिस ने बताया कि लासलगांव ग्राम पंचायत (Lasalgaon Gram Panchayat) के पूर्व उपसरपंच संतोष फुलचंद दगडे की मां चंद्रकला सुबह 10.30 बजे के आस-पास मंदिर में पूजा-पाठ कर घर जा रही थी। इस दौरान श्रीराम मंदिर का पता पूछने के बहाने मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने दगडे के गले से 3 तोला सोने का मंगलसूत्र छीना और फरार हो गए। देर शाम तक इस मामले में लासलगांव पुलिस थाना में किसी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं हुई थी।