नाशिक

Published: Jun 25, 2021 06:52 PM IST

VIDEOपरिवहन अधिकारी बच्छाव को निलंबित करने की मांग, रिश्वत लेते हुए वायरल हुआ अधिकारी का वीडियो

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नाशिक. नंदुरबार (Nandurbar) स्थित उप प्रादेशिक परिवहन अधिकारी नानासाहब बच्छाव का एक वीडियो (Video) वायरल (Viral) हो रहा है जिसमें वह 10 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए दिखाई दे रहे है। वीडियो वायरल होते ही विभाग सहित अधिकारियों, कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया। 

इस मामले में ऑल इंडिया मोटर ट्रान्सपोर्ट कांग्रेस (Congress) ने जांच कर बच्छाव  निलंबित करने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। 

 परिवहन मंत्री को ई-मेल भेजकर की मांग

संगठन ने परिवहन मंत्री अनिल परब और भ्रष्टाचार निरोधक दल के पुलिस अधीक्षक सुनील कड़ासने को ईमेल द्वारा ज्ञापन भेजा गया है। यह जानकारी संगठन के नाशिक-धुलिया जिले के अध्यक्ष सचिन जाधव ने दी। संगठन के अंजु सिंगल, अनिल कौशिक, अवतार सिंग बिर्दी, अंजय सिंग, किरण भालेकर, वेध प्रकाश झांझरिया, राजेश पवार, विनायक वाघ, परवेज पठाण, ज्ञानेश्वर वरपे, विनोद शर्मा, मारूति काकड़, देव अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, अमन चौधरी, दिलीप सिंह बेनिवाल, ईश्वर सोनावणे, उत्तम कातकड़े, संजय तोड़ी, देवेंद्र विग, हरिभाऊ होलकर, निसार शेख, एचजीटी तिवारी, रतन अग्रवाल, सोनू शर्मा, अतुल रावल, नारायण गांजवे आदि उपस्थित रहे।