नाशिक

Published: Jul 16, 2020 09:48 PM IST

सम्मानकोरोना योद्धाओं को 150 पीपीई किट का वितरण

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

देवलाली कैम्प. विगत चार महीने से कोरोना से लड़ रहे डाक्टर, आरोग्य सेवक, आंगनवाड़ी व आशा सेविकाओं को संक्रमण से दूर रखने के लिए मनपा के नगरसेवक केशव पोरजे ने उन्हें पीपीई किट उपलब्ध कराए. इससे संबंधित कोरोना योद्धाओं का हौसला हाफजाई होने की बात नाशिकरोड के नोडल अधिकारी जितेंद्र धनेश्वर ने कही.

इस समय नाशिक पश्चिम विभाग के नोडल अधिकारी चारुदत्त जगताप, कोरोना केंद्र प्रमुख अजिता सालुंखे, वैद्यकीय अधिकारी चैत्राली चौधरी, विभागीय अधिकारी महेंद्रकुमार पगारे, अभियंता निलेश विलास साली, विलास वाघ, रुपेश संकलेचा, आसिफ तांबोली, योगेश मुसले आदि उपस्थित थे.

इस दरमियान वडनेर व पिंपलगांव खांब में सेवा देने वाले डाक्टर, प्राथमिक आरोग्य केंद्र के वैद्यकीय अधिकारी व कर्मियों के साथ घरों में पहुंचकर सेवा देने वाली आंगनवाड़ी सेविका व आशा सेविकाओं को पीपीई किट का वितरण किया है. कार्यक्रम संचालन आसिफ तांबोली तो आभार प्रदर्शन विजय कदम ने किया. कार्यक्रम को सफल करने के लिए निलेश कर्डीले, बापू पोरजे, संतोष गडकर, मनोज सातपुते, बबन पोरजे, मधुकर पोरजे, त्र्यंबक पोरजे, अन्सार शेख, सुनील पोरजे आदि प्रयारसत थे.