नासिक

Published: Nov 07, 2022 06:47 PM IST

Vehicle Theftवाहन चोरों की दिवाली जारी, एक सप्ताह में करीब 20 बाइक चोरी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
file

नासिक : शहर में वाहन चोरी (Vehicle Theft) का सिलसिला लगातार जारी है। अलग-अलग इलाकों से तीन पहिया (Three Wheeler) और दो पहिया (Two Wheeler) वाहन चोरी हो रहे है। इस संबंध में अंबड (Ambad), उपनगर (Suburban) और नासिकरोड पुलिस स्टेशन (Nashik Road Police Station) में मामले दर्ज किए गए है। दिवाली पर नए वाहनों की खरीदारी होती है, लेकिन वाहन चोर भी अपने काम को लगातार बेखौफ होकर अंजाम दे रहे है। एक सप्ताह में करीब 20 दो पहिया वाहन चोरी हो गए है। विगत दो दिन में नासिकरोड, सिडको, उपनगर और सिन्नर फाटा परिसर में दो पहिया वाहन चोरी के मामले सामने आए। 

सिडको के उत्तम नगर निवासी विकास मच्छिंद्र धबडगे की मोटरसाइकिल (क्र.एम.एच.-15/एच.के.-9684) घर के सामने से चोरी हो गई। दूसरी घटना उपनगर के गांधीनगर इलाके में सामने आई। पंचशील नगर निवासी शैलेंद्र यादव (क्र.एम.एच.-15/डी.ए.-1882) का दो पहिया वाहन घर के सामने से चोरी हो गया। तीसरी घटना सिन्नर फाटा इलाके में हुई। पलसे निवासी किरण गायधनी ने शिकायत दर्ज कराई है। गायधनी सिन्नर फाटा इलाके में आए थे। इस दौरान उनकी एक्टिवा (क्र.एम.एच.-15/एफ.झेड.-3191) निसर्ग लॉन इलाके में खड़ी थी, जिसकी चोरी हुई। 

कार के शीशे तोड़कर चोरी

वाहन चोरी के अलावा पार्किंग में लगे वाहनों के शीशे तोड़ कर रकम चोरी की गई। चोरों ने कॉलेज रोड पर सोसाइटी की पार्किंग में खड़ी दो कारों के शीशे तोड़ कर नकदी, लैपटॉप चोरी किया। प्रवीण प्रभाकर देशमुख (पोकरण रोड, ठाणे) शहर में काम के सिलसिले में आए थे। उनकी कार (क्र.एम.एच.-43/ए.एफ.-5812) दोपहर कॉलेज रोड स्थित कीर्ति सोसाइटी की पार्किंग में खड़ी थी। दरमियानल अज्ञात चोरों ने उनकी कार की खिड़की के शीशे तोड़ दिए और लैपटॉप, ब्लू ट्रुथ स्पीकर, वायरलेस माउस सहित करीब 86 हजार रुपए की चोरी की। यहां से कुछ दूरी पर कृषि नगर परिसर में एचपीटी कॉलेज के पीछे खड़ी कार (क्र.एम.एच.-15/एफ.टी.-5494) से चोरों ने 30 हजार रुपए का लैपटॉप, बैंक के जरूरी दस्तावेज चोरी किए।