नाशिक

Published: Apr 08, 2021 09:49 PM IST

Coronavirusसातपुर में दवा का छिड़काव

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

सातपुर. कोरोना संक्रमित मरीजों की दिन-ब-दिन बढ़ रही संख्या को ध्यान में रखते हुए सातपुर विभाग में दवाई का छिड़काव शुरू किया गया है। साथ ही नागरिकों का प्रबोधन करने के लिए जनजागृति रथ घुमाया जा रहा है। कोरोना मरीजों को बेड न मिलने के बाद भी कुछ नागरिक कोरोना नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। इस पार्श्वभूमि पर नगरसेवक दिनकर पाटिल और अमोल पाटिल ने सातपुर विभाग में दवाई का छिड़काव शुरू किया है। 

आसरा कॉलोनी, गंगापुर गांव, गोवर्धन गांव, एच. एल. कॉलोनी, मले विभाग, कोरडे मला, ईडन सोसाइटी, ध्रुवनगर, धर्माजी कॉलोनी, शिवाजीनगर, श्रमिकनगर, राधाकृष्णनगर, संभाजीनगर, विश्वासनगर, स्वामी विवेकानंद नगर, पिंपलगांव बहुला, अशोक नगर आदि परिसर में दवाई का छिड़काव किया गया है। 

जनजागृति रथ घुमाया जा रहा है

कोरोना नियमों को लेकर नागरिकों में जनजागृति करने के लिए युवा ऊर्जा फाउंडेशन द्वारा जनजागृति रथ घुमाया जा रहा है। साथ ही नि:शुल्क आरटीपीसीआर और एंटीजन जांच केंद्र शुरू किए गए हैं।