नाशिक

Published: Sep 25, 2020 05:53 PM IST

आंदोलनआरक्षण की मांग को लेकर ढोल बजाओ आंदोलन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

सटाणा. धनगर समाज को अनुसूचित जमाती में शामिल कर आरक्षण देने की मांग को लेकर शुक्रवार को मल्हार सेना द्वारा तहसील कार्यालय के सामने ढोल बजाओ आंदोलन किया गया. इस दौरान तहसीलदार जितेंद्र इंगले-पाटिल को समाज ने अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा.

नगरसेवक दीपक पाकले, मल्हार सेना के जिला उपाध्यक्ष मधुकर नंदाले, योगेश शिरोले, दीपक नंदाले, गंगाराम शिंदे, भरत जाधव, कांतिलाल फटांगडे, परशुराम पाकले, वामन जाधव, आदेश नंदाले सहित अन्य पदाधिकारियों ने ढोल बजाकर धनगर समाज को आरक्षण देने की मांग कर नारेबाजी की. सरकार धनगड और धनगर एक ही है, ऐसा आदेश जारी कर धनगर समाज को अनुसूचित जमाती का प्रमाणपत्र दे.

2019-20 के लिए 1 हजार करोड़ और उसके आगे हर साल, जो आदिवासियों को दिया जाता है, वह धनगर समाज को दे. 2020-21 में आदिवासियों के लिए 8853 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं. इतनी ही निधि धनगर समाज को भी मंजूर करे. हमारी मांगों को लेकर यदि सरकार ने सकारात्मक विचार नहीं किया तो धनगर समाज की ओर से तीव्र संघर्ष किया जाएगा.