नाशिक

Published: Aug 06, 2022 07:47 PM IST

Gram Panchayats Results13 ग्राम पंचायतों के चुनाव परिणाम घोषित, देवला में बीजेपी समर्थित गुट का वर्चस्व

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

देवला: देवला तहसील (Devla Tehsil) की 13 ग्राम पंचायतों के चुनाव परिणाम आ गए हैं। इसमें ज्यादातर ग्राम पंचायतों में बीजेपी समर्थित गुट का वर्चस्व साफ तौर पर दिखा। तहसील में 13 ग्राम पंचायतों के हुए चुनावों में कुल 123 सीटों में से 41 उम्मीदवारों को नामांकन वापसी के अंतिम दिन निर्विरोध (Unopposed) चुन लिया गया था, जबकि शेष 82 सीटों के लिए 171 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे। ज्यादातर जगहों पर सीधा मुकाबला देखने को मिला, लेकिन चार ग्राम पंचायतों (Gram Panchayats) खड़कतले और गुंजा नगर और खूंटेवाड़ी, खरदे में मुकाबला बहुत कठिन रहा, क्योंकि यहां कोई भी उम्मीदवार कमजोर नहीं था।

खूंटेवाड़ी में बीजेपी के जिला पदाधिकारी भाऊसाहेब पगार के नेतृत्व में ग्राम विकास समिति की सभी 9 सीटों पर पार्टी ने जीत हासिल कर वर्चस्व स्थापित किया। खर्दे में छत्रपति पतसंस्था के अध्यक्ष संदीप पवार के नेतृत्व में गुरुदत्त पैनल ने 13 में से 8 सीटें जीतीं, जबकि पूर्व अध्यक्ष बापू देवारे के नर्मता पैनल को सिर्फ 5 सीटों से ही संतोष करना पड़ा। रामेश्वर में विजय पगार को जीत मिली, जबकि पूर्व उप सरपंच विलास पगार को दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा। कांग्रेस के दिलीप पाटिल और पिंपलगांव से बीजेपी के नंदीश थोरात और राजपाल अहिरे के नेतृत्व में नम्रता पैनल ने 11 में से 7 सीटें मिलीं,  जबकि नंदू वाघ के नेतृत्व वाले पैनल को सिर्फ 4 सीटें ही मिलीं। 

विजयी उम्मीदवारों की सूची