नाशिक

Published: Nov 20, 2020 09:43 PM IST

आयखाली तिजोरी भरने कार्रवाई शुरू

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नाशिक. कोरोना की पार्श्वभूमि पर मनपा की आय में बड़े पैमाने पर कमी आई है. अब अगले कुछ महीनों तक विकास कार्यों पर असर होगा. इसलिए राजस्व बढ़ाने की दृष्टि से शहर के अवैध तबेले, मंगल कार्यालय और लान्स पर कार्रवाई करने की गतिविधि मनपा के माध्यम से शुरू की गई है. इसलिए कुछ दिनों में अवैध तबेले, मंगल कार्यालय, लान्स पर कार्रवाई होगी. राज्य में कोरोना की पार्श्वभूमि पर मार्च से जून तक लागू हुए कठोर लॉकडाउन और बाद में नवंबर तक चले अनलॉक के चरण में सरकार को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा. इसमें स्थानीय स्वराज्य संस्था को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा.

लाकडाउन से घटी आय

नाशिक महानगर पालिका के संपत्ति टैक्स, जल टैक्स, नगर रचना विभाग के परवाना शुल्क सहित अन्य टैक्सों के माध्यम से जमा होने वाले राजस्व में कमी आई. इस बीच कोरोना का प्रादुर्भाव रोकने के लिए किए गए उपाय योजना व अस्पताल की व्यवस्था पर मनपा को खर्च करना पड़ा. विकास कार्य बंद हुए. अब मनपा ने राजस्व बढ़ाने के लिए टैक्स में सहूलियत देने का काम अभय योजना के माध्यम से शुरू किया है.