नाशिक

Published: Jun 06, 2020 05:50 PM IST

नासिकआखिरकार शहर की बैंकिंग सेवा हुई सुचारु

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

बैंकों में लगी ग्राहकों की भीड़

नाशिक. कोरोना संक्रमण से लॉक डाउन लागू करने के बाद बैंक की सेवा कम की गई थी. अनलॉक-1 में सरकार द्वारा अनुमति देने के बाद 100 प्रतिशत मनुष्य बल सहित शहर की बैंक सेवा सुचारु हो गई है. इसके बाद बैंकों में ग्राहकों की भीड़ हो रही है. इस दरमियान सभी नियमों का पालन किया जा रहा है. राज्य सरकार द्वारा 5वें लॉक डाउन में अधिकांश कारोबार शुरू करने की अनुमति देने के बाद शहर के सभी बैंकों में गुरुवार से मूलभूत से चार सेवा सहित नए अकाउंड खोलना, दस्तावेज में बदलाव करना, इंटरनेट-डिजिटल बैंकिंग शुरू करना, ग्राहकों के केवायसी अपडेट करना, फिक्स डिपाजिट, विविध प्रकार की पूंजी, कर्ज योजनाओं को अमल में लाना आदि सेवा शुरू की जाएगी. सभी बैंक अपने समय के तहत खुलने वाले हैं.

सुरक्षा पर विशेष ध्यान

शहर में सरकारी, निजी, सहकारी ऐसे विविध बैंकों के 200 से अधिक शाखा शुरू हैं. हर एक बैंक के प्रवेश द्वार पर ग्राहकों का थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटायजेशन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. बैंकों में ग्राहकों की भीड़ न हो इसलिए एक समय में 5 ग्राहकों को अंदर छोड़ा जा रहा है. बाहर ग्राहकों की भीड़ न हो इसलिए अतिरिक्त सुरक्षा रक्षकों का चयन किया गया है. यह जानकारी भारतीय स्टेट बैंक के विभागीय व्यवस्थापक सुधीर भागवत और अग्रणी बैंक के व्यवस्थापक ए. शेखर ने दी.