नाशिक

Published: Dec 12, 2020 08:06 PM IST

दुर्घटनाटेम्पो में आग, बाल-बाल बचे 14 यात्री

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

इगतपुरी. मुंबई-आगरा महामार्ग के तलेगांव फाटा परिसर में शनिवार सुबह 7 बजे के आस पास मुंबई से भंडारदरा की ओर जा रहे टेम्पो ट्रैवल में शॉर्ट सर्किट के चलते एकाएक आग लगी और पूरा टेम्पो ट्रैवल जलकर खाक हो गया। इसके पहले चालक ने 14 यात्रियों को वाहन से बाहर निकाला जिससे उनकी जान बच गई। इगतपुरी पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज किया है।

मिली जानकारी के तहत शनिवार सुबह 7 बजे के आस पास मुंबई से भंडारदरा की ओर तेज रफ्तार से जा रहे टेम्पो ट्रैवल (क्र.एम.एच.-43/एच.- 4756) में इगतपुरी महामार्ग के तलेगांव फाटा परिसर में आग लग गई।

इसके बाद गाड़ी में सवार यात्रियों को टोल प्लाजा के रूट पेट्रोलिंग अधिकारी जाहिद खान, कंट्रोल रूम अधिकारी राजू चंद्रमोरे, सुरक्षा वाहक राजू उघडे, सतीश परदेशी, मुन्ना पवार, वसीम शेख आदि ने बाहर निकालते हुए उनकी जान बचाई। इसके चलते जनहानि नहीं हुई, लेकिन टेम्पो ट्रैवल पूरी तरह से जल गया। यह जानकारी वाहन चालक दादा हानेकर (शिवडी, टिलक नगर, मुंबई) ने दी। इगतपुरी नगर परिषद के दमकल विभाग ने घटना स्थल पहुंचकर आग को नियंत्रित किया।