नाशिक

Published: Jul 07, 2020 06:28 PM IST

कर्जकिसानों का पूरा कर्ज माफ करें, रयत क्रांति संगठन की मांग

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

उपविभागीय अधिकारी प्रांताधिकारी सोपान कासार को सौंपा ज्ञापन

येवला. किसानों को संपूर्ण कर्जमुक्त नहीं करने पर व्यापक आंदोलन करने की चेतावनी रयत क्रांति संगठन ने दी है. इस मामले में संगठन के पदाधिकारियों ने उपविभागीय अधिकारी प्रांताधिकारी सोपान कासार को ज्ञापन सौंपा.

इसमें संगठन के जिलाध्यक्ष वाल्मीकि सांगले ने कहा कि लॉक डाउन के कारण किसानों का भारी नुकसान हुआ है. इस पार्श्वभूमि पर किसानों को कर्ज मुक्त करते हुए बिजली माफ करने, दूध को प्रति लीटर 30 रुपए दाम देने, फर्जी सोयाबीन बीज के कारण नुकसान हुए फसल के पंचनामे कर नुकसान भरपाई देने की मांग की.