नासिक

Published: May 26, 2023 09:26 PM IST

Fraud Caseनासिक के सातपुर में पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर इतने लाख की धोखाधड़ी, साइबर पुलिस ने मामला किया दर्ज

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Pic: Social Media

सातपुर: सोशल मीडिया (Social Media) से संबंधित ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब (Online Part Time Job) का झांसा देकर एक साइबर बदमाश ने एक युवक के साथ 34 लाख रुपए की धोखाधड़ी (Fraud) की। साइबर पुलिस (Cyber Police) ने सातपुर (Satpur) निवासी धनंजय केल्हे की शिकायत पर प्रकरण दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, कोल्हे के मोबाइल पर पार्ट टाइम जॉब करने और लाखों रुपए कमाने का मैसेज संदिग्ध ने भेजा। 

इसके बाद केल्हे को टेलीग्राम और व्हाट्सएप के माध्यम से लगातार संपर्क करते हुए पैसों का लालच दिखाते हुए कहा कि पार्ट टाइम जॉब करने के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड को लिंक किया गया मोबाइल नंबर चाहिए, जिस पर पंजीकरण करने के बाद बैंक खाता नंबर भेजने की बात कही। 

दिया गया काम का टास्क

इसके लिए उन्हें काम करने का टास्क दिया गया। उस टास्क में लगातार पैसे क्रेडिट होने लगे, जिसे ध्यान में रखकर कोल्हे ने कुछ रकम बदमाश के बताए हुए खाते में जमा किए। 28 मार्च से 12 अप्रैल 2023 के बीच कोल्हे ने कुल 33 लाख 85 हजार रुपए जमा किए, लेकिन उन्हें अपेक्षित मुनाफा नहीं हुआ। इसके बाद उनके साथ 33 लाख रुपए की धोखाधड़ी होने की बात समझ में आई।