नाशिक

Published: Oct 15, 2020 05:04 PM IST

निधि स्वास्थ्य सुविधाओं को सक्षम बनाने 35 करोड़ की निधि मिली

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नाशिक. जिले में दिन-ब-दिन बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन के माध्यम से उपाय योजना की जा रही है. कोविड के दौरान उपलब्ध की जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं (Health facilities) को सक्षम बनाने के लिए सरकार द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार 2020-21 के लिए विविध योजना के माध्यम से 35 करोड़ 53 लाख रुपए की निधि उपलब्ध कराई गई है.  पालकमंत्री छगन भुजबल (Chhagan Bhujbal) ने कहा कि जिला वार्षिक सर्वसाधारण योजना के अंतर्गत 2020-21 के पुनर्नियोजन से 28 करोड़ 35 लाख रुपए की निधि उपलब्ध कराई गई है.

विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम से 5 करोड़ 17 लाख, सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम से 1 करोड़ और जिला वार्षिक आदिवासी उप योजना के अंतर्गत सरकार से 10 प्रतिशत प्राप्त निधि में से 22.94 लाख रुपए की निधि कोविड-19 का संक्रमण रोकने के लिए कार्यान्वित यंत्रणा को उपलब्ध कराई गई है. स्वास्थ्य विभाग के लिए पहले मूल प्रावधान के तहत 5 करोड़ 65 लाख व पुनर्नियोजन से 28 करोड़ 35 लाख, ऐसे कुल 34 करोड़ 86 लाख रुपए की निधि दी गई है. आगामी समय में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए 36 करोड़ 11 लाख रुपए का निधि उपलब्ध है. स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने वाली यंत्रणा के माध्यम से जिला स्तरीय समिति की अनुमति के बाद संबंधित यंत्रणा से निधि की मांग का प्रस्ताव प्राप्त होने पर निधि उपलब्ध कराई जाएगी.