नाशिक

Published: May 27, 2020 07:39 PM IST

नासिककिसानों की कपास जल्द खरीदे सरकार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

पूर्व पार्षद सूरज देसले ने की मांग

शिंदखेड़ा. किसानों की कपास तत्काल प्रभाव से खरीदने की मांग पूर्व पार्षद सूरज देसले ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर की है.जिला प्रशासन को सौंपे ज्ञापन में पार्षद देसले ने प्रशासन को अवगत कराया कि कोरोना महामारी के कारण सीसीआई योजना के तहत कपास खरीदी नहीं गयी है. धुलिया ज़िला सहित  शिंदखेडा तहसील में लगभग 40 से 50 फीसदी किसानों के पास घर में ही हजारों क्विंटल कपास पड़ी है.

ऐसी परिस्थिति में किसानों के पास का कपास खरीदी नहीं हुआ तो,पहले ही आर्थिक स्थिति से जूझ रहे किसान की हालत और खस्ता होगी.इसलिए समय रहते सरकार  ( सी.सी.आई  ) योजना के अंतर्गत किसानों की कपास खरीदने का आदेश जारी करें, एेसी मांग की गई है. सरकार  युध्दस्तर पर किसानों की कपास खरीदे और कपास से तैयार हुई गठाणे को सुरक्षित रखने के लिए गोदामों की व्यवस्था  करे एवं सी.सी.आई केंद्र पर किसान एवं कर्मचारियों की स्वास्थ्य की जांच हेतु थर्मल स्क्रीनिंग करने के लिए हर केंद्र पर स्वास्थ्य  कर्मचारी उपलब्ध कराने की मांग पूर्व पार्षद देसले ने की है.