नाशिक

Published: Oct 15, 2020 10:46 PM IST

Raidलासलगांव के प्याज निर्यातकों पर आयकर के छापे

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

लासलगांव. खुदरा बाजार में प्याज की कीमत 50 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक है. केंद्र सरकार ने यहां के मुख्य बाजार परिसर में प्याज के निर्यात पर 3,000 रुपये के निशान को पार करते हुए निर्यात प्रतिबंध की घोषणा की थी. दूसरे चरण में प्याज की कीमत 4,800 रुपये को पार कर गई और केंद्र सरकार के आयकर विभाग ने 9 प्याज निर्यातकों के यहां छापेमारी की, जिससे व्यापारियों में खलबली मच गई है.

आयकर विभाग के अधिकारियों ने लासलगांव में प्याज के व्यापारी के यहां छापा मारा है और यहां 9 प्याज व्यापारियों के कार्यालय, घर और गोदामों की जांच की जा रही है. प्याज की बढ़ती कीमतों के मद्देनजर प्याज के निर्यात पर केंद्र सरकार के प्रतिबंध के बावजूद, प्याज व्यापारियों को अब प्याज की कीमतों में दरार का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि इस पर अंकुश नहीं लग रहा है.