नाशिक

Published: May 22, 2020 06:28 PM IST

नासिकपुराने नाशिक मे मरीज़ मिलने से बढ़ाई गई सुरक्षा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

पुराना नाशिक. नाशिक शहर में अब कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या में तेज़ी से वृद्धि होती दिखाई दे रही है. शुक्रवार को पुराना नाशिक के नाईकवाड़ीपुरा परिसर के मुर्तुजा अली चौक में एक 53 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिस कारण प्रशासन ने इस पूरे परिसर को कंटेन्मेंट ज़ोन बनाने की प्रक्रिया शुरू करदी है. साथ ही मरीज़ के घर में रहने वाले पांच लोगों को तपोवन में एक सुरक्षित स्थान पर होम क्वारंटाइन कर दिया गया.

महिला बीते एक हफ्ते से निजी अस्पताल में उपचार ले रही थी. पुराना नाशिक शहर का एक घनी आबादी वाला इलाका है जिस कारण प्रशासन ने इस इलाके को अतिसंवेदनशील घोषित कर दिया है. शहर के अधिकतर पुराने इलाको में नागरिकों को लॉक डाउन में भी सामाजिक दूरी बनाने में रसहीन ही देखा गया है. मुर्तुजा अली चौक मुस्लिम बहुल है और रमज़ान ईद भी करीब है जिससे नागरिकों में कई तरह की उलझने पाई जा रही हैं. वैसे तो मुस्लिम धर्मगुरुओं के आदेश अनुसार समाज ने इस बार ईद की खरीदारी को भी त्याग दिया है.