नाशिक

Published: Sep 19, 2020 03:35 PM IST

कोरोना नियंत्रणमरीजों को अस्पताल पहुंचाने में होगी आसानी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

धुलिया. शिरपुर नगर पालिका में मेरा परिवार मेरा अभियान का श्री गणेश नगर अध्यक्ष जय श्री बेन पटेल द्वारा किया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि शिरपुर तहसील में संक्रमण बड़े पैमाने पर फैला है. इसे नियंत्रण कराने में तहसील प्रशासन ने जी तोड़ मेहनत की है.कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा पहले डोर-टू-डोर सर्वेक्षण शुरू किया गया था.  यह अभियान सर्वेक्षण को गति देगा.  साथ ही, यदि कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाते हैं तो उन्हें इस अभियान के माध्यम से तुरंत अस्पताल पहुंचाना संभव होगा.

नियमों का करें कड़ाई से पालन

नगर अध्यक्ष जय श्री बेन पटेल ने नागरिकों से अपील करते कहा कि बिना आवश्यकता के घर के बाहर न जाएं. बार-बार हाथ धोएं, सैनिटाइजर का उपयोग करें, मास्क लगाएं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें. संदिग्ध संक्रमित व्यक्ति दिखाई देने पर तत्काल उसे अस्पताल में भर्ती कराएं, इस तरह की अपील उन्होंने की है.

इस  अवसर पर तहसीलदार आबा महाजन, नगरसेवक प्रभाकर चव्हाण, मोहन पाटील, छायाताई ईशी, सुलोचनाताई सालुंखे, मोनिका शेटे, देवेंद्र राजपूत, इरफान मिर्झा, सलीम खाटिक, नगर पालिका वैद्यकीय अधिकारी डॉ. नीता बत्रा, नगर अभियंता माधवराव पाटील, प्रशासकीय अधिकारी संजय हासवानी आदि उपस्थित मौजूद थे.