नाशिक

Published: Jul 01, 2022 03:43 PM IST

Kidnapped फिरौती के लिए चाकू की नोक पर अपहरण, मांगे इतने लाख रुपए

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

सातपुर : ‘पैसे दिले नाही तर तुझा गेम करू’ ऐसी धमकी देते हुए फिरौती के लिए चाकू दिखाकर एक व्यक्ति का अपहरण कर उसे घर छोड़ने के बाद ऑडी कार सहित दो महंगे मोबाइल लेकर अपहरणकर्ता फरार हो गए। सातपुर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दी जानकारी के अनुसार नरेंद्र बालू पवार (39, रा. गोदावरी सुपर मार्केट के पीछे अंतरिक्ष अपार्टमेंट, प्लैट नं. 1001, सी विंग, खुटवड नगर, अंबड) ऐसा अपहरणकर्ता का नाम है। 

संदिग्ध आरोपियों ने नरेंद्र को सातपुर परिसर में मिलने के लिए बुलाया। वह आने के बाद फिरौती मांगी, जिसे न देने पर चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हुए इर्टिगा कार में जबरन बिठाकर घोटी की ओर ले गए। यहां पर नरेंद्र के मित्र औरंगाबाद निवासी विजय खरात को संपर्क करते हुए 20 लाख रुपए औरंगाबाद स्थित सिडको बस स्टॉप पर खड़े एक व्यक्ति को देने की बात कहीं। रकम मिलते ही नरेंद्र को घर छोड़ दिया। 

इन धाराओं के तहत दर्ज हुआ मामला

इसके बाद नरेंद्र को इर्टिगा कार में बैठाकर घर के पास खड़ी ऑडी कार (क्र.एम.एच.-48/ए.टी.-7689) और दो महंगे मोबाइल लेने के बाद नरेंद्र को इर्टिगा कार से बाहर निकालकर फरार हो गए। सातपुर पुलिस ने भादवि की धारा 364 अ, 384, 386, 34 के तहत मामला दर्ज किया। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक महेंद्र चव्हाण के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक राठोड इस प्रकरण की जांच कर रहे है।