नाशिक

Published: Feb 20, 2022 05:12 PM IST

Devendra Fadnavisविपक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस सोमवार को करेंगे इन विकास कार्यों का शुभारंभ

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

सातपूर : विधानसभा (Assembly) में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के हाथों कल सोमवार (Monday) को वार्ड 9 में विभिन्न विकास कार्यों (Various Development Works) का भूमि पूजन और लोकार्पण समारोह होगा। वार्ड के नागरिकों ने हमेशा दिनकर पाटिल परिवार में विश्वास दिखाया है। नगरसेवक के रूप में अपने पिछले 5 वर्षों के कार्यकाल के दौरान, उन्होंने वार्ड के लोगों के लिए कई  जनोपयोगी परियोजनाओं को लागू किया है।

नाशिक शहर में 17 एकड़ की सबसे बड़ी भूमि कानेटकर उद्यान का उद्घाटन समारोह कल विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस के हाथों होगा। इसके अलावा 5 एकड़ भूमि में संपूर्ण पेयजल पाइपलाइन में स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर अस्पताल, राजमाता जिजाऊ महिला योग हॉल, डामर रोड ड्रेनेज लाइन जैसे सभी कार्यों का उद्घाटन समारोह होगा। उद्घाटन समारोह भाजपा की केंद्रीय मंत्री भारती पवार, पूर्व मंत्री गिरीश महाजन, पूर्व मंत्री जयकुमार रावल, रामकृष्ण महाराज लाहवितकर, मेयर सतीश कुलकर्णी और भाजपा के शहर अध्यक्ष गिरीश पल्वे की मौजूदगी में होगा।

इस कार्यक्रम में लक्ष्मण सावजी, बालासाहेब सानप, विजय साने, उप महापौर भीकुबाई बागुल, रवि अनासपुरे, विभागीय आयुक्त राधाकृष्ण गमे, महानगरपालिका कमिश्नर कैलास जाधव, विधायक देवयानी फरांदे, विधायक सीमा हिरे, विधायक राहुल ढिकले, स्थायी समिति के अध्यक्ष गणेश गीते, सदन के नेता कमलेश बोडके, अरुण पवार, प्रशांत जाधव, जगन पाटिल, सुनील केदार, पवन भगूरकर, हिमगौरी अडके, मनीष बागुल आदि मौजूद रहेंगे। पार्षद दिनकर पाटिल, पार्षद रवींद्र देवरे, पार्षद वर्षा भालेराव, सामाजिक कार्यकर्ता विष्णु पाटिल, पार्षद लता पाटिल, युवा मोर्चा के अमोल पाटिल ने लोगों से इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की है।