नाशिक

Published: May 22, 2020 07:08 PM IST

नासिकठाकरे सरकार के विरोध में विधायक पावरा का आंदोलन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

शिरपुर. राज्य की महाविकास आघाड़ी सरकार कोरोना महामारी की रोकथाम करने में असमर्थ है. एेसा आरोप लगाते हुए विधायक काशीराम पावरा पूर्व जिलाध्यक्ष बबनरावजी चौधरी के नेतृत्व में निषेध आंदोलन किया गया. शहर के भारतीय जनता पार्टी कार्यालय परिसर में किए गए आंदोलन में विधायक पावरा ने केंद्र सरकार की मुफ्त में अनाज देने की तारीफ कर राज्य की ठाकरे सरकार पर महामारी की रोकथाम, नागरिकों को असुविधा को लेकर प्रहार किया.

वहीं दिल्ली, केरला, कर्नाटक के अनुसार आर्थिक पैकेज जारी करने की मांग की. जबकि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बबनराव चौधरी ने सरकार व प्रशासन में आपसी तालमेल ना होने का आरोप लगाया. इस वक्त विधायक काशीराम पावरा, बबनरावजी चौधरी, जिला महासचिव अरुण धोबी, तहसीलाध्यक्ष किशोर माली, शहर अध्यक्ष हेमंत पाटील, संजय आसापुरे, आबा धाकड, महेंद्र पाटिल, मुकेश पाटील, राधेश्याम भोई आदी उपस्थित थे.