नाशिक

Published: Jun 26, 2020 09:37 PM IST

आत्महत्याविवाहिता ने की आत्महत्या

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

पति के साथ 5 पर मामला दर्ज

नाशिक. शहर के पाटिल नगर में रहने वाली एक विवाहिता की आत्महत्या के मामले में उसके पति के साथ अन्य 5 लोगों के खिलाफ अंबड पुलिस थाने में मामला दाखिल किया गया है. पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्षा सचिन अहिरे (उम्र 24, पाटील नगर, सिडको) नामक विवाहित महिला ने गुरुवार 25 जून को अपने घर में किचन रूम के पंखे से फांसी लगा ली थी. इस महिला को त्रिमूर्ति चौक के एक निजी अस्पताल में भरती किया गया था, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया था. उसके पास से सोसाइड नोट मिलने पर उसके मायके वालों ने पुलिस पर दबाव बनाने का प्रयास किया. उस नोट के आधार पर मृत महिला के भाई कमलेश जाधव ने अंबड पुलिस थाना में फरियाद दर्ज कराई थी. उसकी फरियाद के अनुसार वर्षा के ससुराल वाले उस पर आरोप लगाते थे कि उसे खाना बनाना नहीं आता और अनेंक कारणों से उसे मानसिक पताड़ना देते थे.

मायके से पैसे लाने का दबाव

नया घर बनाने के लिये मायके से पैसे लाने के लिये बार बार वर्षा को तंग किया जाता था. इन्हीं सब कारणों से वर्षा ने आत्महत्या की है एेसा शिकायत में दर्ज किया गया है. कमलेश की फरियाद पर अंबड पुलिस थाना में मामला दाखिल किया गया है. वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कुमार चौधरी के मार्गदर्शन में जांच चल रही है. मृत वर्षा के रिश्तेदारों ने उसके साथ शारीरिक शोषण होने का भी संदेह जताया है. पुलिस ने संदेह के रहते उसके पति सहित 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.