नाशिक

Published: Jun 06, 2020 05:54 PM IST

नासिकविधायक गावित ने मजदूरों को बांटा किराना किट

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

गावित के प्रयास से 55 मजदूर लौटे थे घर

पिंपलनेर. पिंपलनेर के पास ईदगांव पाड़ा के 55 मजदूरों को विधायक मंजुला गावित के प्रयास से गुजरात से उनके पैतृक गांव वापस लाया गया था. ये मजदूर गुजरात में गन्ना काटने का काम करने गए थे. समूचे महाराष्ट्र समेत पूरे देश में कोरोना ने हाहाकार मचा दिया था. जिसमें पिंपलनेर के 55 मजदूर अटक गए थे.

लॉक डाउन से बेरोजगार हुए मजदूरों को खाद्य सामग्री की कमी को देखते हुए विधायक मंजुला गावित ने किराना किट  बांटा. इस अवसर पर पूर्व  जि. प. सदस्य डॉ. तुलशीराम गावित, ज्ञानेश्वर एखंडे, सामाजिक कार्यकर्ता संभाजी अहिरराव, यूनुस तांबोली, ईश्वर ठाकरे, पूर्व ग्राम पंचायत सदस्य पप्पू गांगुर्डे, स्वीय सहाय्यक अजित बागुल, मंडल अधिकारी, तलाठी चव्हाण, रूहानी मानव केंद्र के अमीत सिंह, राकेश देसले, आदि पधादिकारी मौजूद थे.