नासिक

Published: Jan 01, 2023 07:07 PM IST

Water Crisisजल्द दूर होगा नांदगांव का जल संकट!

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नांदगांव : महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण विभाग (Maharashtra Life Authority Department) ने नांदगांव शहर समानांतर नल जलापूर्ति योजना (Tap Water Supply Scheme) को तकनीकी स्वीकृति दे दी है, जिसे गिरणा बांध (Girna Dam) से शहर के लिए एक स्थायी विकल्प के रूप में देखा जाता है। 2041 तक बढ़ती आबादी को देखते हुए नए जल चैनलों के लिए लक्ष्मी नगर और गुरुकृपा नगर में 4-4 लाख लीटर जलाशयों के साथ-साथ 6 करोड़ लीटर जल उपचार संयंत्र की अनुमानित रिपोर्ट इस योजना की विशेषताएं होंगी। 55 करोड़ रुपए की इस परियोजना से शहर में जल की पुरानी किल्लत को दूर करना संभव होगा। 

शहर में जल की कमी को दूर करने के उद्देश्य से गिरणा बांध से शहर के लिए एक स्थायी जलापूर्ति योजना प्रस्तावित की गई थी, इसके लिए विधायक सुहास कांदे मुख्यमंत्री से लगातार फालोअप करते रहे हैं। महाराष्ट्र जलीय प्राधिकरण विभाग ने अब प्रस्ताव को हरी झंडी दिखाकर तकनीकी स्वीकृति दे दी है।  तकनीकी स्वीकृति चरण के बाद, योजना का प्रशासनिक अनुमोदन चरण पूरा होने के बाद, बजटीय प्रावधानों के लिए निविदा अधिसूचना प्रक्रिया शुरू करने के लिए अनुवर्ती कार्रवाई शुरू की गई है। 

योजना के साथ शहर में अंडरग्राउंड सीवरेज योजना लागू की जाएगी और प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी स्वीकृति के लिए भेजी जा चुकी है। इस परियोजना रिपोर्ट में मुख्य जल चैनल, पुराने टैंकों की मरम्मत, पुराने जल उपचार संयंत्र की मरम्मत, वार्ड वार वितरण प्रणाली, बांध पर नया जैक कुआं आदि शामिल किया गया है।  जिलाधिकारी की ओर से महानगरपालिका के विस्तार को हरी झंडी देने के बाद, संभावित विस्तार की आबादी और भौगोलिक संरचना को ध्यान में रखते हुए उम्मीद की जा रही है कि इसमें जलाशय छह के बजाय साढ़े आठ एमएलडी तक बढ़ जाएगा। समानांतर योजना दो महीने पूर्व शहरवासियों के लिए गिरणा बांध से पानी का आरक्षण 135 मानसी प्रति व्यक्ति मान कर स्वीकृत किया गया था, अब आगे की प्रशासनिक मंजूरी के लिए फाइलों का सफर शुरू हो गया है। नगरोत्थान योजना के माध्यम से नांदगांव शहर के लिए जलापूर्ति योजना तैयार की गई है। 

मनमाड की करंजवण योजना, 78 खेड़ी, संशोधित क्षेत्रीय पाइपलाइन योजना, दहीवाल 25 ग्राम योजना जैसी जलापूर्ति योजनाओं के बाद अब नांदगांव शहर की भी योजना शुरू की गई है। इसके लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सहयोग से यह संभव हो सका है।

-सुहास कांदे, विधायक, नांदगांव