नासिक

Published: Nov 08, 2023 07:13 PM IST

Nashik News नासिक की सड़क पर होगा चक्का जाम, फिर हड़ताल करेंगे सिटी लिंक कर्मचारी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नासिक: सिटी लिंक (City Link) कर्मचारियों (Employees) को दिवाली बोनस (Diwali Bonus) देने के लिए वाहन कंपनी बाध्य है। इसके अनुसार सिटी लिंक कंपनी ने ठेकेदार मैक्स डिटेक्टिव कंपनी को निर्देश दिए हैं। इस बीच अगर वेतन के साथ दिवाली का बोनस भी समय पर नहीं मिला तो कर्मचारी दिवाली में हड़ताल (Strike) पर जाने की तैयारी कर रहे हैं। सिटीलिंक कंपनी से ग्रॉस कॉस्ट कटिंग के आधार पर बस सेवा चलाने के दौरान ड्राइवर और कंडक्टर की जिम्मेदारी ठेकेदार पर होती है। 

मनपा संचालन करने वाली कंपनी को प्रति किलोमीटर के आधार पर भुगतान करती है। ड्राइवर और वाहक का जिम्मा मैक्स डिटेक्टिव कंपनी के पास है। अब तक तीन बार कर्मचारी समय पर वेतन नहीं मिलने के कारण हड़ताल पर जा चुके हैं। 

अब 30 दिन काम करने पर बोनस का हक और दिवाली से पहले नियमित वेतन की मांग कर रहे हैं। मांग पूरी न होने पर फिर से हड़ताल की जाएगी। इस बीच वाहक हड़ताल के मामले में वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में मनपा ने 100 वाहकों की आपूर्ति के लिए नागपुर स्थित यूनिटी मैनपावर को एक और अनुबंध देने का निर्णय लिया है।