नाशिक

Published: Jul 23, 2022 06:24 PM IST

Municipal Elections 2022नाशिक महानगरपालिका चुनाव: ओबीसी आरक्षण के लिए 26 को निकलेगा ड्रा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नाशिक: नाशिक महानगरपालिका के 7वें पंचवर्षीय चुनाव के लिए 44 प्रभागों में 133 नगरसेवकों का चयन किया जाएगा। वर्तमान में सर्वसाधारण वर्ग की 104 सीटों में से 36 स्थानों पर पिछड़े वर्ग के आरक्षण (Reservation) के लिए 26 जुलाई को ओबीसी आरक्षण ड्रॉ (OBC Reservation Draw) निकाला जाएगा, उसके बाद 29 जुलाई को पिछड़ा और सर्वसाधारण वर्ग की महिलाओं के लिए ड्रॉ निकाला जाएगा।  

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति (महिला) के आरक्षण में कोई बदलाव नहीं होगा। सामान्य महिला वर्ग का ड्रॉ रद्द कर दिया जाएगा और पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग (महिला) और सामान्य महिला वर्ग के लिए नया ड्रा निकाला जाएगा।

अंतिम आरक्षण सूची की घोषणा 5 अगस्त को की जाएगी

सुप्रीम कोर्ट के ओबीसी के राजनीतिक आरक्षण को मंजूरी देने के बाद, राज्य चुनाव आयोग ने 13 महानगरपालिका के लिए एक नई आरक्षण लॉटरी आयोजित करने का निर्णय लिया है। अंतिम आरक्षण सूची की घोषणा 5 अगस्त को की जाएगी। वार्ड वार आरक्षण का मसौदा 30 जुलाई को जारी किया जाएगा। नागरिक 30 जुलाई से 2 अगस्त तक सुझाव और आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।