नाशिक

Published: Oct 08, 2020 06:24 PM IST

निर्णयमां सप्तशृंगी देवी का नवरात्रोत्सव रद्द

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

कलवण. लाखों भक्तों का श्रद्धास्थान और महाराष्ट्र की देवी के साढ़े तीन शक्ति पीठ में से अर्धपीठ वाले सप्तश्रृंगी गढ़ पर मां सप्तश्रृंगी देवी का नवरात्रोत्सव इस बार कोरोना की पार्श्वभूमि पर रद्द कर दिया गया. जिलाधिकारी सूरज मांढरे की अध्यक्षता में गढ़ पर आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया.

इस समय पुलिस अधीक्षक सचिन पाटिल, सहायक जिलाधिकारी विकास मीना, अपर पुलिस अधीक्षक शर्मिष्ठा वालावलकर, ट्रस्ट के पदाधिकारी, ग्रामीण उपस्थित थे. कोरोना संक्रमण के चलते मां चैत्रोत्सव भी रद्द किया गया था. नवरात्रौत्सव में गढ़ परिसर में भक्तों के आने के लिए प्रतिबंध लगाया गया है. परंतु भक्त घर बैठे मां का ऑनलाइन दर्शन ले सकते हैं. इसके लिए ट्रस्ट ने ऑनलाइन दर्शन की सुविधा उपलब्ध कराई है. नवरात्रौत्सव में पुजारी हर साल की तरह इस साल भी मां की पूजा विधि सहित अन्य धार्मिक विधि करेंगे.