नाशिक

Published: Jun 29, 2020 07:39 PM IST

मांगमक्का खरीदी की रोकें धांधली, प्रहार किसान संगठन की मांग

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

तहसीलदार रोहिदास वारूले को सौंपा ज्ञापन

येवला. सरकारी मक्का खरीदी में होने वाली धांधली को तुरंत न रोकने की मांग प्रहार किसान संगठन ने तहसीलदार रोहिदास वारूले से की है. वारूले को दिए गए ज्ञापन में धांधली न रोकने की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी दी गई है. इस समय प्रहार संगठन के तहसील अध्यक्ष हरिभाऊ महाजन, उपाध्यक्ष वसंतराव झांबरे, संगठक किरण चरमल आदि उपस्थित थे.

इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए प्रहार संगठन के तहसील अध्यक्ष हरिभाऊ महाजन ने कहा, वर्तमान में सरकारी समर्थन मूल्य से मक्का की खरीदी हो रही है, लेकिन खरीदी केंद्र पर क्रम के अनुसार ट्रैक्टर खाली नहीं करने, सरकारी दरों के अनुसार मजदूरी देने की बजाय प्रति क्विंटल 30 रुपए वसूले जा रहे हैं. प्रत्येक ट्राली के पीछे अवैध रूप से एक हजार रुपए लिए जा रहे हैं. किसानों द्वारा पैसे नहीं देने पर उसका ट्रैक्टर खाली नहीं किया जा रहा है. अगर यह सब तत्काल बंद नहीं हुआ, तो संगठन के माध्यम से व्यापक आंदोलन किया जाएगा.