नाशिक

Published: Nov 28, 2020 10:21 PM IST

भेंटSBI ने त्र्यंबकेश्वर देवस्थान ट्रस्ट को दी LED टीवी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नाशिक. भारतीय स्टेट बैंक की ओर से त्र्यंबकेश्वर देवस्थान ट्रस्ट को 75 इंच एलईडी टीवी सीएसआर एक्टिविटी के अंतर्गत भेंट की है. इस टीवी का उपयोग देवस्थान मंदिर परिसर में भाविकों को गर्भगृह का लाइव दर्शन लेने के लिए किया जाएगा है. यह टीवी SBI बैंक के मुख्य महाप्रबंधक (महाराष्ट्र) दीपक कुमार लल्ला और उत्तर महाराष्ट्र के महाप्रबंधक बलदेव प्रकाश के हाथों भेंट दिया गया.

इस समय नाशिक विभाग के उपमहाप्रबंधक मुकेश कुमार सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक (ग्रामीण) सफल त्रिपाठी, शाखाधिकारी विवेक द्विवेदी, त्रंबकेश्वर देवस्थान ट्रस्ट के चैयरमैन एम.एस. बोधनकर, सचिव संजय जाधव, ट्रस्टी सत्य प्रिया शुक्ला, ट्रस्टी प्रशांत गायधनी, ट्रस्टी संतोष कदम, ट्रस्टी पंकज भूतड़ा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजाभाऊ जोशी, मुख्य लेखाधिकारी अंकुश जाजड़ा आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम सफलता के लिए एसबीआई नाशिक जोन के मुख्य प्रबंधक समीक विश्वास, प्रबंधक जगदीप बांगरे, जनसंपर्क अधिकारी यज्ञेश झंवर, लक्ष्मण पाटिल, राजेश दाभाडे आदि प्रयासरत थे. 

उद्यमी और कामगारों के लिए ओर एक एसबीआई शाखा त्र्यंबकरोड में शुरू की गई. कार्यक्रम सफलता के लिए नाशिक शहर के क्षेत्रीय मुख्य प्रबंधक मनोहर रिधुरकर, उपप्रबंधक संदीप ईमडे आदि प्रयासरत थे. इस दौरान अधिकारियों के हाथों वृक्षारोपण कर पेड़ लगावो, पेड़ बढ़ाओ का संदेश दिया.